बिहार सरकार में 12वीं पास के लिए निकलीं 9500 नौकरियां
बिहार सरकार के विभिन्न विभागों में 12वीं पास युवाओं के लिए 9600
रिक्तियां निकाली गई हैं. बिहार कर्मचारी चयन आयोग इंटर लेवर एग्जाम
के जरिए इन पदों पर उम्मीदवारों का सेलेक्शन करेगा.
इन पदों पर निकली हैं वैकेंसीफॉरेस्ट गार्ड- 693
डीलिंग एएसआई- 87
टाइपिंग एएसआई- 78
स्टेनोग्राफर- 21
असिस्टेंट उर्दू ट्रांसलेटर: 96
स्टेनो टाइपिस्ट: 66
पंचायत सेक्रेटरी: 3161
एलडीसी : 923
इंडस्ट्रियल इंस्ट्रक्टर: 3
रीडर : 2
क्लर्क : 58
वीविंग इंस्ट्रक्टर : 1
रेवेन्यू क्लर्क : 4,353
बेंच क्लर्क : 56
क्राफ्ट टीचर : 2
इन पदों के लिए आयु सीमा, शैक्षिक योग्यता और वेतनमान अलग-अलग निर्धारित की गई हैं. इसके लिए आप नीचे दिया गया नोटिफिकेशन देख सकते हैं.
इन पदों के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन भरा जाएगा. ऑनलाइन आवेदन 16 जून, 2014 से 22 जुलाई, 2014 के बीच ही किया जा सकता है. आवेदन और अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार बिहार कर्मचारी चयन आयोग की वेबसाइट http://bssc.bih.nic.in/ पर लॉग इन कर सकते हैं.