ऑयल एंड नेचुरल गैस कार्पोरेशन लिमिटेड में इंजीनियरिंग के विभिन्न विभागों में सहायक इंजीनियर व अन्य महत्वपूर्ण रिक्त पदों को भरने के लिए कुल 842 रिक्तियां जारी की गई हैं।

आयु सीमा
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की अधिकतम आयु 30 वर्ष है। आयु की गणना 22 जून, 2014 से की जाएगी। आरक्षित वर्ग को नियमानुसार ऊपरी आयु सीमा में छूट प्रदान की गई है।
Jobs: 12वीं पास के लिए सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका

परीक्षा
विज्ञापित पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा 22 जून, 2014 को आयोजित की जाएगी। आवेदन शुल्क के तौर पर इन पदों पर आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग के उम्मीदवार को निर्धारित प्रक्रिया से 500 रुपए जमा कराने होंगे जबकि आरक्षित वर्ग को 100 रुपए जमा कराने होंगे। वेतनमान के तौर पर इन पदों पर चयनित उम्मीदवार को 24900-50500 रुपए निर्धारित है।

कैसे करें आवेदन?
इन पदों पर आवेदन केवल ऑनलाइन भरा जाएगा। इन पदों पर उम्मीदवार ओएनजीसी की वेबसाइट पर 23 मार्च, 2014 से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 11 अप्रैल, 2014 निर्धारित है। आवेदन करने एवं आवेदन संबंधी विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार ओएनजीसी की वेबसाइट पर लॉग ऑन करें।

विज्ञापित पदों में सहायक एक्सक्यूटिव इंजीनियर (सीमेंटिंग) के 31 पद, सहायक एक्सक्यूटिव इंजीनियर (सिविल) के 10 पद, सहायक एक्सक्यूटिव इंजीनियर (ड्रीलिंग) के 110 पद, सहायक एक्सक्यूटिव इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल) के 47 पद, सहायक एक्सक्यूटिव इंजीनियर (इलेक्ट्रोनिक्स) के 18 पद, सहायक एक्सक्यूटिव इंजीनियर (एनवायरमेंट) के 6 पद, सहायक एक्सक्यूटिव इंजीनियर (इंस्ट्रुमेंटेशन) के 23 पद, सहायक एक्सक्यूटिव इंजीनियर (मैकेनिकल) के 72 पद, सहायक एक्सक्यूटिव इंजीनियर (प्रोडक्‍शन) के 217 पद, सहायक एक्सक्यूटिव इंजीनियर (रिजवॉयर) के 14 पद, सहायक विधि सलाहकार, केमिस्ट, फायर ऑफिसर, सुरक्षा अधिकारी, परिवहन अधिकारी इत्यादि के पद शामिल हैं।