Monday, 2 June 2014

RBI में ग्रेजुएट्स के लिए निकली नौकरियां

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) में ग्रेड बी ऑफिसर पद पर 117 रिक्तियां जारी की गई हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 जून, 2014 है.
योग्यता
इन पदों के लिए उम्मीदवार का कम से कम ग्रेजुएट होना जरूरी है. ग्रेजुएशन में उसके न्यूनतम 60 फीसदी अंक होना अनिवार्य है.
या
उम्मीदवार 55 फीसदी अंकों के साथ पोस्ट ग्रेजुएट हो.
या
50 फीसदी अंकों के साथ पीएचडी हो
या
उसके पास मैनेजमेंट में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा या फिर एमबीए की डिग्री हो
इन पदों के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष निर्धारित की गई है. आयु की गणना 1 जून, 2014 से की जाएगी. एससी-एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को आयु में पांच और ओबीसी उम्मीदवारों को तीन वर्ष की छूट दी गई है.
सैलरी और चयन
इन पदों के लिए सैलरी 21,000 से 36400 रुपये निर्धारित की गई है.
उम्मीदवारों का सेलेक्शन ऑनलाइन एग्जाम और इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा. ऑनलाइन परीक्षा में सफल होने वाले युवाओं को दूसरे चरण में लिखित परीक्षा देनी होगी.
कैसे करें आवेदन
उम्मीदवारों को ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना होगा. आवेदन शुल्क ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों माध्यम से किया जा सकता है. ऑनलाइन फीस जमा करने की आखिरी तारीख 23 जून है.
रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 23 जून, 2014 निर्धारित की गई है. अधिक जानकारी आरबीआई की वेबसाइट http://www.rbi.org.in/ से ले सकते हैं.

No comments:

Post a Comment