Tuesday, 30 October 2018

SSC ने निकाली कई पदों पर भर्ती, 1 लाख तक होगी सैलरी

प्रतीकात्मक फोटो


हिंदी ट्रांसलेटर पद पर नौकरी खोज रहे उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. एसएससी ने ट्रांसलेटर पदों के लिए

आवेदन आमंत्रित किए हैं.

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कई पदों के लिए भर्ती निकाली है. इस भर्ती में जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर,
जूनियर ट्रांसलेटर, सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर और हिंदी प्राध्यापक पद आदि शामिल है. अगर आप भी इ
भर्ती में अप्लाई करना चाहते हैं और इन पदों के योग्य हैं तो आप आवेदन करने की आखिरी तारीख से पहले
अप्लाई कर सकते हैं.
इस भर्ती से जुड़ी जानकारी इस प्रकार है...
पे-स्केल और योग्यता
इन पदों की पे-स्केल उनके कार्य और ग्रेड के आधार पर उम्मीदवारों को पे-स्केल दी जाएगी. इसमें 35400
से 151100 रुपये के बीच पे-स्केल तय की जाएगी. वहीं उम्मीदवारों की योग्यता भी हर पद के अनुसार ही 
तय की जाएगी.
कैसे होगा सेलेक्शन
उम्मीदवारों का चयन पेपर-1 और पेपर-2 के प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन फीस
आवेदन करने के लिए जनरल और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 100 रुपये फीस का भुगतान करना होगा.
वहीं एससी-एसटी और महिला उम्मीदवारों को फीस नहीं देनी होगी. इच्छुक उम्मीदवार डेबिट कार्ड, क्रेडिट
कार्ड, नेट बैंकिंग और ई चालान के माध्यम से फीस जमा कर सकते हैं.
आवेदन करने की आखिरी तारीख- 19 नवंबर 2018
आयु सीमा
इस भर्ती में 30 साल तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं और यह तारीख 1 जनवरी 2019 के आधार
पर तय की जाएगी.

No comments:

Post a Comment