Thursday, 17 April 2014

टीसीएस में बंपर जॉब, एक साल में 55,000 लोगों की जरूरत

टीसीएस में बंपर जॉब, एक साल में 55,000 लोगों की जरूरत

 

टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने कहा कि वह मौजूदा वित्त वर्ष में 55,000 लोगों को जॉब देगा, जिनमें से 25,000 जॉब सिर्फ फ्रेशरों के लिए होगा.

टीसीएस के कार्यकारी उपाध्यक्ष अजय मुखर्जी ने संवाददाताओं को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा, हमारी इस वित्त वर्ष में 55,000 नियुक्तियां करने की योजना है. हम पहले ही कह चुके हैं कि जहां तक कैंपस हायरिंग का सवाल है तो यह 25,000 रहेगी.  कंपनी की शुद्ध आय बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 48.2 प्रतिशत बढी.

टीसीएस के प्रबंध निदेशक एन चंद्रशेखरन ने कहा, वित्त वर्ष 2014 में कंपनी ने 61,200 कर्मचारी नियुक्त किए जबकि इसके लिए लक्ष्य 50,000 का था.  इस दौरान शुद्ध रूप से 24,268 नये कर्मचारी आए.

No comments:

Post a Comment