Thursday, 27 September 2018

बिहार में इन पदों पर निकली कई नौकरियां, जल्द कर लें अप्लाई

BSPHCL Recruitment: बिहार में असिस्टेंट ऑपरेटर, जूनियर लाइनमैन, टेक्निशियन पदों पर योग्य उम्मीदवारों का चयन किया जा रहा है. उम्मीदवार यहां कर सकते हैं अप्लाई. 
प्रतीकात्मक फोटो


बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड (BSPHCL) ने कई पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं, जहां कई उम्मीदवारों को नौकरी दी जाएगी. भर्ती में असिस्टेंट ऑपरेटर, जूनियर लाइनमैन, टेक्निशियन पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. अगर आप भी इस भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं और इन पदों के योग्य हैं तो आप आवेदन करने की आखिरी तारीख से पहले अप्लाई कर सकते हैं. इस भर्ती से जुड़ी जानकारी इस प्रकार है-
  • पद का विवरण
        भर्ती में कुल 2050 उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा, जिसमें असिस्टेंट ऑपरेटर पद के लिए 300, स्विच बोर्ड ऑपरेटर के लिए 1000, जूनियर लाइनमैन के लिए 500 और टेक्नीशियन के लिए 250 पद आरक्षित है. उम्मीदवारों की पे-स्केल लेवल-4 और लेवल-3 के आधार पर तय की जाएगी.
  • योग्यता
        इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 10वीं पास और हर फील्ड के आधार पर टेक्निकल नॉलेज जैसे आईटीआई आदि की होनी चाहिए.
  • कौन कर सकता है अप्लाई
         इन पदों पर 18 से 37 साल तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.
  • आवेदन फीस
        सामान्य, ओ.बी.सी वर्ग के उम्मीदवारों को 1000 रुपये, एससी-एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों को 250 रुपये फीस का भुगतान करना होगा. फीस डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, बैंक चालान शुल्क मोड के माध्यम से जमा की जा सकती है.
  • ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत- 18 सितंबर 2018
  • आवेदन करने की आखिरी तारीख- 8 अक्टूबर 2018

12वीं पास के लिए नौकरी के अवसर, यहां करें अप्लाई

प्रतीकात्मक फोटो
महाराष्ट्र सिक्योरिटी फोर्स ने सिक्योरिटी गार्ड पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इस भर्ती से जुड़ी जानकारी यहां देखें...

महाराष्ट्र सिक्योरिटी फोर्स ने सिक्योरिटी गार्ड के लिए भर्ती निकाली है. इस भर्ती के माध्यम से 1500 उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. अगर आप भी इस भर्ती में आवेदन करने के इच्छुक हैं और इन पदों के योग्य हैं तो आप आधिकारिक वेबसाइट www.mahasecurity.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती से जुड़ी जानकारी इस प्रकार है-
  • पद का विवरण
        भर्ती में चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 14000 रुपये सैलरी दी जाएगी. वहीं 1500 पदों में 1000 पद पुरुषों के लिए जबकि 500 पद महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित है.
  • योग्यता
        आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को 12वीं पास होना आवश्यक है.
  • आयु सीमा
        भर्ती में 18 से 28 साल तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं और यह उम्र 30 सितंबर 2018 के आधार पर तय की जाएगी.
  • आवेदन फीस
        आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 300 रुपये फीस का भुगतान करना होगा.
  • आवेदन करने की आखिरी तारीख- 30 सितंबर 2018
  • चयन प्रक्रिया
        उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और पीएसटी के प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा.



हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड में 10वीं पास के लिए वैकेंसी, 27670 होगी सैलरी

10वीं पास हैं और एक अच्छी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड दे रहा है शानदार मौका... 
HAL Job recruitment 2018

हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL ) ने टेक्नीशियन के पदों पर वैकेंसी निकाली है. जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वह पहले नीचे दी गई जानकारी पढ़ लें. उसके बाद ही आवेदन की प्रक्रिया शुरू करें.
  • पदों की संख्या
        कुल पदों की संख्या 10 है.
  • योग्यता
        किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं कक्षा पास की हो साथ ही ITI में डिप्लोमा किया हो.
  • आयु सीमा
        न्यूनतम आयु 28 साल और अधिकतम आयु 38 साल होनी चाहिए.
  • आवेदन फीस
        जनरल और ओबीसी कैटेगरी के लिए 200 रुपये. ST\SC और विकलांग उम्मीदवारों के लिए कोई फीस नहीं है.
  • सैलरी
        10750 से 27670 रुपये.
  • अंतिम तारीख
       10 अक्टूबर 2018   
  • कैसे होगा चयन
        लिखित परीक्षा के आधार पर चयन किया जाएगा.
  • जॉब लोकेशन
        बेंगलुरु (कर्नाटक)
  • कैसे करें आवेदन
        आवेदन करने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट hal-india.co.in पर जाएं.
  • नोट: आवेदन करने के लिए डायरेक्ट क्लिक करें.








 



छत्तीसगढ़ पुलिस में भर्ती, सब- इंस्पेक्टर पद के लिए करें अप्लाई

अगर आप भी पुलिस की नौकरी करना चाहते हैं तो आप छत्तीसगढ़ पुलिस में सुबेदार, सब-इंस्पेक्टर और प्लाटून कमांडर आदि के लिए आवेदन कर सकते हैं.
प्रतीकात्मक फोटो 
छत्तीसगढ़ पुलिस ने कई पदों के लिए भर्ती निकाली है और इस भर्ती में 655 उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. इन पदों में सुबेदार, सब-इंस्पेक्टर और प्लाटून कमांडर आदि के पद शामिल है. अगर आप भी इस भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं और इन पदों के योग्य हैं तो आप आवेदन करने की आखिरी तारीख से पहले अप्लाई कर सकते हैं. इस भर्ती से जुड़ी जानकारी इस प्रकार है-
  • पदों का विवरण
भर्ती में कुल 655 उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा, जिसमें सुबेदार पदों के लिए 25, उप निरीक्षक के लिए 381, प्लाटून कमांडर के लिए 184 पद शामिल है.  
  • योग्यता-
        इन पदों पर बीएससी, बीसीए या इंजीनियरिंग कर चुके उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं.
  • आवेदन फीस
        आवेदन करने के लिए जनरल, ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 400 रुपये, एससी-एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 200 रुपये फीस का भुगतान करना होगा. इस फीस का भुगतान उम्मीदवार क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग, ई-चालान आदि के माध्यम से कर सकते हैं. 
  • जॉब लोकेशन
        छत्तीसगढ़
  • आवेदन करने की आखिरी तारीख
        24 अगस्त 2018
  • उम्र सीमा
        आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 और अधिकतम उम्र 28 साल होनी चाहिए.
 

Tuesday, 25 September 2018

यहां टीचर पदों के लिए निकली भर्ती, बिना इंटरव्यू होगा सेलेक्शन

राजस्थान में टीचर पदों के लिए भर्ती निकाली है और जल्द ही इसकी आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.
प्रतीकात्मक फोटो
Add caption
 राजस्थान सबऑर्डिनेट एंड मिनिस्ट्रियल सर्विसेज सेलेक्शन बोर्ड ने टीचर बनने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए भर्ती निकाली है. इस भर्ती के माध्यम से एनटीटी टीचर और फार्मासिस्ट पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. अगर आप भी इस भर्ती में अप्लाई करना चाहते हैं और इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.
  • पद का विवरण
        भर्ती में कुल 1310 उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा और इन्हें मेट्रिक्स लेवल-5 के आधार पर  
 सैलरी दी जाएगी. इसमें नॉन ट्राइबल, ट्राइबल और शहरिया क्षेत्र के आधार पर पदों की संख्या तय की गई है. 
  • योग्यता
        इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को 12वीं पास होने के साथ ही एनटीटी कोर्स किया होना आवश्यक है.
  • आयु सीमा
        इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों की उम्र 18 से 40 साल होनी आवश्यक है.
  • आवेदन फीस
        आवेदन करने के लिए जनरल और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 450 रुपये, एनसीएल ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 350 रुपये और एससी-एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 250 रुपये फीस का भुगतान करना होगा. 
  • आवेदन करने की शुरुआत-    
        29 अक्टूबर 2018
  • आवेदन करने की आखिरी तारीख-    
        28 अक्टूबर 2018
  • कैसे करें अप्लाई 
        इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.
  • चयन प्रक्रिया-
       उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा. 




अगर आप 12वीं पास हैं और एक अच्छी नौकरी की तलाश कर रहे हैं... तो यहां मिलेगा बढ़िया मौका...

Job recruitment 2018
Add caption



मध्य प्रदेश सरकार ने सहकारिता विभाग के लिए जूनियर सेल्समैन के पदों पर वैकेंसी निकाली है, जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहता है वह नीचे दी गई जानकारी पढ़ लें.
  • पदों की संख्या
       कुल 3629 पदों पर आवेदन मांगे हैं.
  • सैलरी
        6 हजार रुपये महीना
  • योग्यता
        जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं उन्होंने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं पास की हो.
  • उम्र सीमा
        उम्मीदवार की न्यूनतन आयु 18 और अधिकतम आयु 40 साल होनी चाहिए.
  • आवेदन फीस
        इन पदों पर आवेदन करने के लिए फीस 200 रुपये रखी है.
  • जरूरी तारीख
        आवेदन की आखिरी तारीख- 28 सितंबर 2018
  • कैसे करें आवेदन
        उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.mponline.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
  • कैसे होगा चयन
        मेरिट लिस्ट के आधार पर चयन किया जाएगा.
  • जॉब लोकेशन
        मध्य प्रदेश


ISRO में निकली वैकेंसी, बिना परीक्षा होगा सेलेक्शन

इसरो में नौकरी करना चाहते हैं तो जानें- कैसे करना होगा आवेदन, ऐसे मिलेगा मौका..


ISRO recruitment 2018


इसरो (भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन) ने ग्रेजुएट, टेक्नीशियन और ट्रेड अप्रेंटिस के पदों के लिए वैकेंसी निकाली है. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने से पहले रोजगार संबंधी सभी आवश्यक जानकारियां पढ़ लें उसके बाद ही आवेदन करें .
  • पदों के नाम
        ग्रेजुएट, टेक्नीशियन और ट्रेड अप्रेंटिस
  • पदों की संख्या
        कुल पदों की संख्या 205 है.
  • योग्यता
  • ग्रेजुएट अप्रेंटिस:
      किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान ने इंजीनियरिंग की डिग्री ली हो.
  • टेक्नीशियन अप्रेंटिस:
       इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किया हो.
  • ट्रेड अप्रेंटिस:
       किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से SSLC का सर्टिफिकेट लिया हो. साथ ही ITI/ NTC/ NAC
         कोर्सेज का सर्टिफिकेट लिया हो.
  • आयु सीमा
        उम्मीदवार की आयु 35 साल से अधिक न हो.
  • आवेदन फीस
        उम्मीदवारों के लिए कोई आवेदन फीस नहीं है.
  • सैलरी
        ग्रेजुएट अप्रेंटिस: 5000 रुपये
        टेक्नीशियन अप्रेंटिस:  3542 रुपये
        ट्रेड अप्रेंटिस: 7200 रुपये
  • महत्वपूर्ण तारीख
        उम्मीदवार का चयन इंटरव्यू के आधार पर होगा. जानें- कब होगा इंटरव्यू.
  • ग्रेजुएट अप्रेंटिस:
       29 सितंबर 2018
  • टेक्नीशियन अप्रेंटिस:  
        6 अक्टूबर 2018
  • ट्रेड अप्रेंटिस:
       13 अक्टूबर 2018
  • इंटरव्यू का पता:
       इसरो प्रोपल्सन कॉम्प्लेक्स (IPRC), महेंद्रगिरी, तिरुनेलवेली जिला, तमिलनाडु
  • जॉब लोकेशन
        महेंद्रगिरी, तमिलनाडु

दिल्ली हाई कोर्ट में निकली वैकेंसी, ग्रेजुएट करें आवेदन

  • ग्रेजुएट हैं और एक अच्छी नौकरी तलाश कर रहे हैं.... तो दिल्ली हाई कोर्ट में करेें आवेदन..
High Court Job recruitment 2018 

दिल्ली हाई कोर्ट ने पर्सनल असिस्टेंट, ग्रुप 'बी' के पदों पर वैकेंसी निकाली है. जो उम्मीदवान इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं वह नीचे दी गई जानकारी पढ़ लें.

  • पदों की संख्या
        कुल पदों की संख्या 35 है.

  •  योग्यता
         पर्सनल असिस्टेंट के पद आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री ली हो. साथ ही अंग्रेजी शॉर्टेंड में 100 WPM और टाइपिंग की गति 40 WPM  होनी चाहिए.

  • सैलरी
        7वें वेतन आयोग के अनुसार सैलरी दी जाएगी.

  • आयु सीमा
        कोर्ट के नियम के अनुसार उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 27 साल होनी चाहिए.

  • चयन प्रक्रिया
        उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, टाइपिंग, शॉर्टहैंड और इंटरव्यू के आधार पर होगा.
  • जॉब लोकेशन
        नई दिल्ली
  • आवेदन फीस
        जनरल/ओबीसी- 300 रुपये         एससी/एसटी/पीएच- 150 रुपये
  •  अंतिम तिथि
        12 अक्टूबर 2018

  • कैसे करें आवेदन
आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट delhihighcourt.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

Human Resource Executive, Finance and Accounts Executive Indian Port Rail Corporation - Mumbai, Maharashtra
₹54,000 a month

IPRCL Jobs 2018: 02 Human Resource Executive, Finance and Accounts Executive Vacancy for MBA/PGDM, Any Post Graduate, CA, ICWA published on 20th September 2018. On 20/09/2018, IPRCL announced Job notification to hire candidates who completed MBA/PGDM, Any Post Graduate, CA, ICWA for the position of Human Resource Executive, Finance and Accounts Executive. . Vacancy 1 : Human Resource Executive Qualification : MBA/PGDM, Any Post Graduate Vacancies : 01 post Experience : 4 - 5 years Job Location : Mumbai Last Date to Apply : 04/10/2018Other Qualification Details: 1.

Essential Qualification: Two years full time Masters in Business Administration with HR as subject of Specialization or Two years full time Master's degree in Personnel Management & Industrial Relations or Two years full time Master's degree in Labour Studies or Two years full time Master's degree in Social Welfare or Two years full time Master's degree in Human Resource Development. The above post graduate qualification should be mandatorily acquired in First Class.2. Experience: Minimum 04 yrs post qualification experience is required in Regular post in HR department of Government Service or in Government PSUs/ Autonomous bodies.3. Emoluments : The monthly remuneration The monthly remuneration of site Engineer will be around Rs.

54000/- plus HRA (HRA will be Rs. 10,000/- , 7500/- and 4,000/- at ' X', Y' & 'Z' class cities respectively, If accommodation is not provided by the Company) , Medical Insurance for self and immediate family( Spouse and Dependent Children) and Employers' Contribution of PF of 12% shall be given. An annual increment as per the government policy, i.e. 3% plus annual inflation on the basic pay shall be given.4.

Duration of contract: The contract will be initially for a period of three years which may be extended further for another two years based on the satisfactory performance of the candidate and the requirement of the projects undertaken by the Company.Age: Maximum age 32 years as on closing date of receiving applications. Vacancy 2 : Finance and Accounts Executive Qualification : CA, ICWA Vacancies : 01 post Experience : 4 - 5 years Job Location : Mumbai Last Date to Apply : 04/10/2018Other Qualification Details: 1. Essential Qualification: Chartered Accountant or ICWAI.2.Experience: Minimum 03 yrs post qualification experience in Finance & Accounts department in regular post of Private / Government Service or in Government PSUs/ Autonomous bodies. In case of Candidates working in Pvt.

Sector, the Annual Sales Turnover of the company should be at least 25 crs for 2016-17.3. Emoluments : The monthly remuneration The monthly remuneration of site Engineer will be around Rs. 54000/- plus HRA (HRA will be Rs. 10,000/- , 7500/- and 4,000/- at ' X', Y' & 'Z' class cities respectively, If accommodation is not provided by the Company) , Medical Insurance for self and immediate family( Spouse and Dependent Children) and Employers' Contribution of PF of 12% shall be given.

An annual increment as per the government policy, i.e. 3% plus annual inflation on the basic pay shall be given.4. Duration of contract: The contract will be initially for a period of three years which may be extended further for another two years based on the satisfactory performance of the candidate and the requirement of the projects undertaken by the Company.Age: Maximum age 32 years as on closing date of receiving applications.Documents Required. a) Self —attested copy of Matriculation Certificate (for age proof).b) Self-attested copies of Certificates and all mark-sheets in support of higher technical/professional qualifications.c) Certificates in proof of experience, clearly indicating the length and field of experience.

(If an experience certificate is not available in case of any previous employer, the copies of offer of appointment along with first and last pay-slips shall be acceptable to ascertain the length of experience under that employer) (Only post qualification experience will be taken into consideration for determining the eligibility).d) Self—attested copy of the appointment letter in support of appointment to the post in the organization in which currently working along with current pay slip issued by the company.e) Self—attested copy of Photo I.D. proof and address proof (Passport/Aadhaar card/Driving License/PAN card) Voter I. Card) issued by Central/State Govt.f) Self — Attested copy of Post Graduate Degree / Diploma Certificate in HR and additional relevant qualification certificates or CA I ICWAI Certificate and additional relevant qualification certificates, as the case may be.Important Notes. (i) One envelope should contain only one application.(ii) Applications not conforming to the prescribed format or incomplete in any respect or without self-attestation listed above shall be summarily rejected.

(iii) The responsibility of establishing the eligibility for the post without any doubt shall be that of applicant by way of attaching sufficient documents. The process of scrutiny of application/documents does not involve contacting applicant or collection of additional document from applicant at any stage.(iv) In case information furnished in the application format or the Certificates/testimonials are found to be false or incorrect, candidature of such applicants is liable to be cancelled at any stage of the selection or thereafter, besides such other penal action as deemed fit.(v) The applicants working in the Govt. departments / PSUs should note that these are short—tenure posts on contract and they are required to get their applications forwarded through proper channel or produce NOC at the time of selection. In the event of their selection, they are required to resign and get themselves relieved from their parent organization before taking up the contractual appointment in IPRCL.(vi) Applicants should clearly note that IPRCL will in no case be responsible for non-receipt of their application or any postal delay in receipt thereof on any account whatsoever.(vii) The duration spent on summer trainings, apprenticeship or as trainees which may be mandatory for obtaining the qualifying degree / diploma shall not be counted towards mandatory experience mentioned in this vacancy Circular.

Thus, only the experience gained after obtaining the requisite degree/ diploma will be taken into consideration. Selection Procedure : 1. For HR Professionals: Marks of qualifying examination for the post — 20 marks(ii) Additional relevant qualification — 10 marks(iii) Post qualification experience for the desired post- 40 marks (10 marks for each year of post qualification experience up to a maximum of 40 marks).(iv) Interview Performance — 30 marks.2. For Finance & Accounts Professionals: (i) Marks of qualifying examination for the post 20 marks(ii) Additional relevant qualification — 10 marks(iii) Post qualification experience for the desired post- 30 marks (10 marks for each year of post qualification experience up to a maximum of 30 marks).

(iv) Interview Performance — 40 marks How to Apply : Before applying candidates should ensure that they satisfy all the necessary conditions and requirements of the position. Applicants fulfilling the eligibility criteria and willing to be considered for the post should submit an application as per the format given at Annexure-I. The Last Date of submission of application is 15 Days from Publication in News Paper.


Saturday, 22 September 2018

Indian Navy: कई पदों पर भर्ती, 

2 लाख होगी सैलरी 


भारतीय नौसेना का हिस्सा बनना चाहते हैं और मोटी सैलरी कमाना चाहते हैं तो पढ़ें पूरी डिटेल्स...

Job recruitment 2018




भारतीय नौसेना ने एक नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसके अनुसार कार्यकारी शाखा (लॉजिस्टिक्स और लॉ कैडर) में अधिकारी के रूप में नियुक्ति के लिए अविवाहित पुरुष/ महिला उम्मीदवारों के लिए भर्ती निकली है. भर्ती शॉर्ट सर्विस कमीशन (SSC) अधिकारी के रूप में दी जाएगी. इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन अगले साल  जुलाई 2019 से केरल के भारतीय नौसेना अकादमी, एझिमाला में शुरू होने वाले कोर्स से मंगवाए गए हैं. जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वह 5 अक्टूबर से पहले आवेदन कर सकते हैं.
पदों की संख्या
कुल पदों की संख्या 35 है.
पदों के नाम
SSC (लॉजिस्टिक्स) (महिला और पुरुष)- 20
SSC X (IT) (पुरुष)- 15
SSC (लॉ)- (महिला- पुरुष)- 2
योग्यता
SSC (लॉजिस्टिक्स)- उम्मीदवार ने 60 प्रतिशत के साथ किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से SSC BE/ BTech, MBA, BSC/ BCom/BSc(IT), MCA, B. आर्किटेक्चर की डिग्री ली हो.
SSC X (IT) (पुरुष)- उम्मीदवार ने 60 प्रतिशत के साथ किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से BE/BTech/ कंप्यूटर इंजीनियरिंग, M.Sc, B.Sc, M.Tech, BCA/MCA की डिग्री ली हो.
SSC (लॉ)- उम्मीदवार ने 55 प्रतिशत के साथ किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से लॉ की डिग्री हासिल की हो.
कैसे होगा चयन
उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. जिसके बाद स्टेज 1 के लिए बुलाया जाएगा. फिर स्टेज 2 के लिए 4 दिन के लिए बुलाया जाएगा. बता दें, SSB इंटरव्यू देने से पहले उम्मीदवारों को इंटेलिजेंस टेस्ट, पिक्चर स्टोरी, ग्रुप डिस्कशन में हिस्सा लेना होगा.
इंटरव्यू का समय
18 नवंबर से 19 मार्च तक. इंटरव्यू बेंगलुरु, भोपाल, कोयंबटूर, विशाखापत्तनम और कोलकाता में आयोजित किए जाएंगे.
सैलरी
सब लेफ्टिनेंट (एस लेफ्टिनेंट): लेवल 10- 56,100 से 1, 10,700 रुपये.
लेफ्टिनेंट (लेफ्टिनेंट): लेवल 10 बी - 61,300 से 1,20,900 रुपये .
लेफ्टिनेंट सीडीआर (लेफ्टिनेंट सीडीआर): लेवल 11- 69,400 से 1,36,9 00 रुपये .
कमांडर (सीडीआर): लेवल 12 - 1, 21,200 से 2, 12,400 रुपये.
कैसे करें आवेदन
इच्छुक उम्मीदवार www.joinindiannavy.gov.in आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
जॉब लोकेशन
ऑल इंडिया

 

राजस्थान की बिजली कंपनी में वैकेंसी, 10वीं पास करें आवेदन

राजस्थान राज्य विद्युत वितरण निगम लिमिटेड ने हेल्पर II के 2089 पदों पर वैकेंसी निकाली है.
जो उम्मीदवार इस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो पढ़ लें पूरी जानकारी...
 प्रतीकात्मक फोटो

राजस्थान राज्य विद्युत वितरण निगम लिमिटेड ने हेल्पर II के पदों पर वैकेंसी निकाली है.
 जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वह नीचे दी गई जानकारी पढ़ लें.
पद का नाम
हेल्पर II
पद की संख्या
2089 पदों पर आवेदन मांगे हैं.
योग्यता
उम्मीदवार ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10वीं कक्षा पास की हो.
उम्र सीमा
न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 28 साल होनी चाहिए.
कैसे होगा चयन
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा.
अंतिम तारीख
15 सितंबर 2018.
सैलरी
12600 रुपये.
जॉब लोकेशन
राजस्थान
कैसे करें आवेदन
इच्छुक उम्मीदवार RVUNL की आधिकारिक वेबसाइट energy.rajasthan.gov.in
 पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

यहां 17 हजार टीचर पदों के लिए निकली बंपर भर्ती, जल्द करें अप्लाई

व्यापमं ने टीचर पदों के लिए वैकेंसी निकाली है, जहां बीएड और पोस्ट ग्रेजुएशन कर चुके उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 17 सितंबर 2018 है.
प्रतीकात्मक फोटो
मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (व्यापमं) ने टीचर पदों के लिए भर्ती निकाली है, जिसके माध्यम से 17 हजार उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आवेदन करने की आखिरी तारीख 25 सितंबर 2018 से पहले आवेदन कर सकता है. इस भर्ती से जुड़ी जानकारी इस प्रकार है.
पद का विवरण
भर्ती में हाईस्कूल टीचर पदों पर उम्मीदवारों को चयन किया जाएगा. वहीं चयनित होने वाले उम्मीदवारों की 36200 रुपये प्रति महीने के अनुसार पे-स्केल तय की गई है.

HCL में 177 पदों पर वैकेंसी, ग्रेजुएट भी कर सकते हैं आवेदन

हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड (HCL) में वैकेंसी निकली है. इच्छुक उम्मीदवार 6 अक्टूबर से पहले आवेदन कर सकते हैं.
 
प्रतीकात्मक फोटो 
 
हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड (HCL) ने 'प्रोफेशनल एक्जुकेटिव' के पदों पर वैकेंसी निकाली है. जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वह नीचे दी गई जानकारी पढ़ सकते हैं.  उसके बाद ही आवेदन की प्रक्रिया शुरू करें.
पद का नाम
प्रोफेशनल एक्जुकेटिव
पदों की संख्या
कुल 177 पदों पर आवेदन मांगे हैं.
योग्यता
उम्मीदवार ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन, MBA , MCA  B.E. और B.Tech की डिग्री हासिल की हो.
आयु सीमा
HCL के नियम के अनुसार आयु सीमा तय की जाएगी.
आवेदन की अंतिम तारीख
6 अक्टूबर 2018
चयन प्रक्रिया
इंटरव्यू और लिखित परीक्षा के आधार पर चयन किया जाएगा.
कैसे करें आवेदन
इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.hindustancopper.com पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
 

एयर इंडिया में वैकेंसी, 18360 होगी सैलरी

एयर इंडिया में नौकरी करना चाहते हैं वॉक-इन-इंटरव्‍यू में जा सकते हैं... जानें- कैसे करें आवेदन...
Air India Recruitment 2018



एयर इंडिया एयर ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड (AIATSL) ने 64 सिक्‍योरिटी एजेंट्स पदों पर वैकेंसी निकाली है. बता दें, चुने गए उम्मीदवार गोवा एयरपोर्ट के लिए नियुक्त किए जाएंगे. वहीं इस पद के लिए कॉन्ट्रैक्ट तीन साल का होगा. एआईएटीएसएल वैकेंसी के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू में भाग लेने की आखिरी तारीख 29 और 30 सितंबर 2018 है.
जानें- कौन कर सकते हैं आवेदन
सिक्‍योरिटी एजेंट्स पदों के लिए उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से हिन्दी, अंग्रेजी और स्थानीय भाषा के साथ बातचीत करने की क्षमता वाले किसी मान्यता प्राप्त संस्थान/ यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री ली हो. इसके अलावा, उम्मीदवार के पास BCAS बेसिक AVSEC (12 दिन का नया पैटर्न) होना चाहिए.
अन्य जानकारी
जो उम्मीदवार AVSEC है उनकी अधिकमत आयु 31 साल है और बिना AVSEC है उन उम्मीदवार की आयु 28 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर चयन किया जाएगा. चुने गए उम्मीदवारों को 18,360 रुपये दिए जाएंगे.
वॉक-इन-इंटरव्यू समय और पता
29 सितंबर(AVSEC): एयर इंडिया लिमिटेड डेम्पो हाउस, ग्राउंड फ्लोर, कैंपल, डीबी मार्ग, पणजी, गोवा -403001. इंटरव्यू का समय सुबह 9 बजे से शाम 2 बजे तक है.
30 सितंबर: ग्रेजुएट बिना AVSEC के: डॉन बोस्को हाई स्कूल, एमजी रोड, नगर निगम के पास, पणजी, गोवा -403001. इंटरव्यू का समय  सुबह 7 बजे से शाम 11 बजे तक है.

Thursday, 20 September 2018

रेलवे में यहां निकली 12वीं पास के लिए भर्ती, करें अप्लाई

रेलवे में यहां निकली 12वीं पास के लिए भर्ती, करें अप्लाई

12वीं पास हैं और एक अच्छी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो रेलवे में करें आवेदन... मिलेगा शानदार मौका...
 
भारतीय रेलवे वैकेंसी  
 
नॉर्थ ईस्टर्न रेलवे (NER) ने 'ग्रुप C' के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इस पद पर आवेदन करने की अंतिम तारीख 15 अक्टूबर, 2018 है. जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वह नीचे दी गई जानकारी पढ़ लें.
कुल पदों की संख्या
21 पदों पर आवेदन मांगे हैं.
पदों के नाम
एथलेटिक्स (पुरुष) - 01 पद
एथलेटिक्स (महिला) - 01 पद
क्रिकेट (पुरुष) - 02 पद
हैंड-बॉल (पुरुष) - 02 पद
हैंड-बॉल (महिलाएं) - 03 पद
कबड्डी (पुरुष) - 03 पद
वॉली बॉल (पुरुष) - 02 पद
बास्केट बॉल (पुरुष) - 01 पद
बास्केट बॉल (महिला) - 02 पद
कुश्ती (पुरुष) - 01 पद
स्विमिंग (पुरुष) - 01 पद
वेट लिफ्टिंग (महिला) - 02 पद
योग्यता
उम्मीदवार ने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 12वीं कक्षा पास की हो.
उम्र सीमा
उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 साल और अधिकतम आयु 25 साल है.
कैसे होगा चयन
उम्मीदवार को खेल और शैक्षणिक उपलब्धियों के टेस्ट और मूल्यांकन में उनके प्रदर्शन के आधार पर चुना जाएगा.
आवेदन फीस
जनरल कैटेगरी के लिए फीस- 400 रुपये.
SC/ST/ एक्स-सर्विसमैन- 250
अंतिम तारीख
उम्मीदवार इन पदों पर 15 अक्टूबर, 2018 को शाम 5 बजे तक आवेदन कर सकते हैं. 

Wednesday, 19 September 2018

IBPS 2018: 7275 पदों पर क्लर्क लिए निकली भर्ती, करें आवेदन

IBPS में क्लर्क के पदों पर वैकेंसी निकली है. आवेदन की प्रक्रिया 18 सितंबर से शुरू होगी.  ऐसे करना होगा आवेदन...

 

 IBPS 

 डियन बैंकिंग एंड पर्सनेल सेलेक्शन (IBPS) ने  7275 क्लर्क के पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. IBPS क्लर्क के लिए आवेदन प्रक्रिया 18 सितंबर, 2018 से शुरू होगी. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.ibps.in पर 10 अक्टूबर, 2018 तक आवेदन कर सकेंगे. इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी विषय में मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए.

कैसे होगा सेलेक्शन
जो उम्मीदवार क्लर्क के पदों पर आवेदन करने वाले हैं उनका सेलेक्शन प्रीलिम्स और मेंस परीक्षा पास करने के बाद ही होगा. बता दें, प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 8, 9, 15 और 16 दिसंबर तक आयोजित होगा. रिजल्ट दिसंबर/जनवरी में आ सकता है. जो उम्मीदवार इस परीक्षा को पास कर लेंगे वह मेंस परीक्षा दे सकते हैं. मेंस  जनवरी 2019 में ली जाएगी. वहीं प्रोविजनल अलॉटमेंट प्रोसेस अप्रैल 2019 तक पूरा कर लिया जाएगा. (IBPS का नोटिफिकेशन देखने के लिए क्लिक करें)

कैसा होगा परीक्षा का पैटर्न
प्रीलिम्स परीक्षा का समय एक घंटे का होगा. 100 नंबर की इस परीक्षा में 100 सवाल पूछे जाएंगे.
मेंस परीक्षा में 190 सवाल के लिए कुल 200 नंबर के होंगे. इस परीक्षा को हल करने का समय 2 घंटे 40 मिनट होगा.

सैलरी
7200 से 19300 रुपये

आयु सीमा
उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु 28 साल होगी.

अंतिम तारीख
आवेदन शुरू- 18 सितंबर 2018
आवेदन करने की अंतिम तारीख- 10 अक्टूबर 2018फीस भरने की अंतिम तारीख - 10 अक्टूबर 2018

आवेदन फीस 

जनरल/ओबीसी कैटेगरी के लिए- 600 रुपये.

एसटी/एससी/पीडब्लूडी- 100 रुपये. 
उम्मीदवार क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और नेट बैकिंग से फीस भर सकते हैं.

कैसे करें आवेदन
इच्छुक उम्मीदवार IBPS की आधिकारिक वेबसाइट www.ibps.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

 

UKPSC ने निकाली लेक्चरर पदों पर भर्ती, जल्द करें अप्लाई

UKPSC Recruitment: उत्तराखंड में लेक्चरर पदों के लिए वैकेंसी निकली है, जिसमें बीएड कर चुके उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.

https://smedia2.intoday.in/aajtak/images/stories/082018/ukpsc_jobs_1536143667_618x347.jpeg


उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने लेक्चरर पदों के लिए भर्ती निकाली है. इस भर्ती के माध्यम से 931 उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा और आवेदन करने की आखिरी तारीख 25 सितंबर 2018 है. अगर आप भी इस भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं और इन पदों के योग्य हैं तो आप आवेदन करने की आखिरी तारीख से पहले अप्लाई कर सकते हैं. इस भर्ती से जुड़ी जानकारी इस प्रकार है

पद का विवरण
भर्ती में लेक्चरर पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा और चयनित उम्मीदवारों को 9300-34800 रुपये पे-स्केल दी जाएगी. वहीं इस पद के लिए ग्रेड पे 4800 रुपये होगी. साथ ही इन सभी पदों में जनरल और वीमेन ब्रांच के आधार पर पदों का बंटवारा किया गया है. साथ ही हर सब्जेक्ट के आधार पर पहले ही पदों की संख्या तय की गई है.
योग्यता
आवेदन करने के लिए आवेदक को बीएड और संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएट किया होना आवश्यक है.

आयु सीमा
भर्ती में 21 साल से 42 साल तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.

आवेदन फीस
आवेदन के लिए जनरल वर्ग के उम्मीदवारों को 135 रुपये और ओबीसी, एससी, एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 95 रुपये और दिव्यांग उम्मीदवारों को 35 रुपये फीस का भुगतान करना होगा.


कैसे होगा चयन
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा.