Tuesday 25 September 2018

ISRO में निकली वैकेंसी, बिना परीक्षा होगा सेलेक्शन

इसरो में नौकरी करना चाहते हैं तो जानें- कैसे करना होगा आवेदन, ऐसे मिलेगा मौका..


ISRO recruitment 2018


इसरो (भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन) ने ग्रेजुएट, टेक्नीशियन और ट्रेड अप्रेंटिस के पदों के लिए वैकेंसी निकाली है. इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने से पहले रोजगार संबंधी सभी आवश्यक जानकारियां पढ़ लें उसके बाद ही आवेदन करें .
  • पदों के नाम
        ग्रेजुएट, टेक्नीशियन और ट्रेड अप्रेंटिस
  • पदों की संख्या
        कुल पदों की संख्या 205 है.
  • योग्यता
  • ग्रेजुएट अप्रेंटिस:
      किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान ने इंजीनियरिंग की डिग्री ली हो.
  • टेक्नीशियन अप्रेंटिस:
       इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किया हो.
  • ट्रेड अप्रेंटिस:
       किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से SSLC का सर्टिफिकेट लिया हो. साथ ही ITI/ NTC/ NAC
         कोर्सेज का सर्टिफिकेट लिया हो.
  • आयु सीमा
        उम्मीदवार की आयु 35 साल से अधिक न हो.
  • आवेदन फीस
        उम्मीदवारों के लिए कोई आवेदन फीस नहीं है.
  • सैलरी
        ग्रेजुएट अप्रेंटिस: 5000 रुपये
        टेक्नीशियन अप्रेंटिस:  3542 रुपये
        ट्रेड अप्रेंटिस: 7200 रुपये
  • महत्वपूर्ण तारीख
        उम्मीदवार का चयन इंटरव्यू के आधार पर होगा. जानें- कब होगा इंटरव्यू.
  • ग्रेजुएट अप्रेंटिस:
       29 सितंबर 2018
  • टेक्नीशियन अप्रेंटिस:  
        6 अक्टूबर 2018
  • ट्रेड अप्रेंटिस:
       13 अक्टूबर 2018
  • इंटरव्यू का पता:
       इसरो प्रोपल्सन कॉम्प्लेक्स (IPRC), महेंद्रगिरी, तिरुनेलवेली जिला, तमिलनाडु
  • जॉब लोकेशन
        महेंद्रगिरी, तमिलनाडु

No comments:

Post a Comment