Wednesday, 19 September 2018

IBPS 2018: 7275 पदों पर क्लर्क लिए निकली भर्ती, करें आवेदन

IBPS में क्लर्क के पदों पर वैकेंसी निकली है. आवेदन की प्रक्रिया 18 सितंबर से शुरू होगी.  ऐसे करना होगा आवेदन...

 

 IBPS 

 डियन बैंकिंग एंड पर्सनेल सेलेक्शन (IBPS) ने  7275 क्लर्क के पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. IBPS क्लर्क के लिए आवेदन प्रक्रिया 18 सितंबर, 2018 से शुरू होगी. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.ibps.in पर 10 अक्टूबर, 2018 तक आवेदन कर सकेंगे. इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी विषय में मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए.

कैसे होगा सेलेक्शन
जो उम्मीदवार क्लर्क के पदों पर आवेदन करने वाले हैं उनका सेलेक्शन प्रीलिम्स और मेंस परीक्षा पास करने के बाद ही होगा. बता दें, प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 8, 9, 15 और 16 दिसंबर तक आयोजित होगा. रिजल्ट दिसंबर/जनवरी में आ सकता है. जो उम्मीदवार इस परीक्षा को पास कर लेंगे वह मेंस परीक्षा दे सकते हैं. मेंस  जनवरी 2019 में ली जाएगी. वहीं प्रोविजनल अलॉटमेंट प्रोसेस अप्रैल 2019 तक पूरा कर लिया जाएगा. (IBPS का नोटिफिकेशन देखने के लिए क्लिक करें)

कैसा होगा परीक्षा का पैटर्न
प्रीलिम्स परीक्षा का समय एक घंटे का होगा. 100 नंबर की इस परीक्षा में 100 सवाल पूछे जाएंगे.
मेंस परीक्षा में 190 सवाल के लिए कुल 200 नंबर के होंगे. इस परीक्षा को हल करने का समय 2 घंटे 40 मिनट होगा.

सैलरी
7200 से 19300 रुपये

आयु सीमा
उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 21 साल और अधिकतम आयु 28 साल होगी.

अंतिम तारीख
आवेदन शुरू- 18 सितंबर 2018
आवेदन करने की अंतिम तारीख- 10 अक्टूबर 2018फीस भरने की अंतिम तारीख - 10 अक्टूबर 2018

आवेदन फीस 

जनरल/ओबीसी कैटेगरी के लिए- 600 रुपये.

एसटी/एससी/पीडब्लूडी- 100 रुपये. 
उम्मीदवार क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड और नेट बैकिंग से फीस भर सकते हैं.

कैसे करें आवेदन
इच्छुक उम्मीदवार IBPS की आधिकारिक वेबसाइट www.ibps.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

 

No comments:

Post a Comment