Wednesday, 30 April 2014
Employment News: यूपी में पीसीएस अफसर बनने के लिए आज से करिए आवेदन,...
Employment News: यूपी में पीसीएस अफसर बनने के लिए आज से करिए आवेदन,...: यूपी में पीसीएस अफसर बनने के लिए आज से करिए आवेदन, 300 पोस्ट खाली उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस...
Sunday, 27 April 2014
यूपी में पीसीएस अफसर बनने के लिए आज से करिए आवेदन, 300 पोस्ट खाली
यूपी में पीसीएस अफसर बनने के लिए आज से करिए आवेदन, 300 पोस्ट खाली
उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा-2014 (पीसीएस) के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इसके लिए गुरुवार से ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा. आखिरी तारीख 26 मई है. फिलहाल एसडीएम, डिप्टी एसपी समेत अन्य विभागों में 300 पदों के लिए आवेदन मांगा गया है.
प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट घोषित होने तक पदों की संख्या में बढ़ोतरी की उम्मीद है. आयोग ने परीक्षा प्रारूप में भी कोई बदलाव नहीं किया है. पीसीएस के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगा गया है. इसके लिए फीस ई चालान या आई कलेक्ट दो माध्यमों से जमा होगी. फीस भारतीय स्टेट बैंक तथा पंजाब नेशनल बैंक की किसी भी शाखा में जमा की जा सकती है. फीस जमा करने की आखिरी तारीख 21 मई है.ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया तीन चरणों में पूरी होगी. पहले रजिस्ट्रेशन कराना होगा. इसके बाद फीस जमा करनी होगी. अंतिम चरण में फीस तथा अन्य कॉलम भरकर फार्म सबमिट करना होगा. आईएएस के पैटर्न पर पीसीएस मुख्य परीक्षा के प्रारूप में बदलाव के लिए भी आयोग ने पहल की थी. इसके तहत मुख्य परीक्षा में एक ही वैकल्पिक विषय का प्रावधान है.
आयोग ने इसका प्रस्ताव भी तैयार कर लिया था लेकिन समय रहते सिलेबस तैयार नहीं होने के कारण इस बार पुराने पैटर्न पर ही परीक्षा कराने का निर्णय लिया गया है.
10वीं पास के लिए रेलवे में निकली भर्तियां
10वीं पास के लिए रेलवे में निकली भर्तियां
साउथ वेस्टर्न रेलवे में खाली पड़े 333 पदों को भरने के लिए रिक्तियों की घोषणा की गई है. ये भर्तियां एप्रेंटिस पदों पर की जानी हैं. आवेदन की अंतिम तिथि 10 मई, 2014 है.
एप्रेंटिस के विभिन्न ट्रेड और उनमें निकली भर्तियांफिटर - 178
मशिनिस्ट - 15
टर्नर - 20
वेल्डर - 83
इलेक्ट्रीशियन - 24
रेफरिजरेटर एसी मकैनिक - 13
योग्यता
इन पदों पर आवेदक का 10वीं पास होना जरूरी है. साथ ही उसके पास संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट होना जरूरी है. न्यूनतम आयु सीमा 15 वर्ष और अधिकतम 24 वर्ष निर्धारित की गई है. आयु की गणना 11 अप्रैल, 2014 से की जाएगी. एससी-एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को आयु में 5 वर्ष और ओबीसी उम्मीदवारों को 3 वर्ष की छूट दी गई है.
कैसे करें आवेदन
एप्लीकेशन भरकर आप उसे इस पते पर भेज सकते हैं - Office of the Workshop Personnel Officer, Carriage Repair Workshop, South Western Railway, Gadag Road, Hubli-58 0020 (KARNATAKA)
एप्लीकेशन के एनवलप पर ये लिखे- 'Application for engagement as Act-Apprentices (Ex-ITI) in Hubli Workshop -20, Training Notification No. 01/2014.
अधिक जानकारी के आप यहां क्लिक करें- http://www.swr.indianrailways.gov.in/
Monday, 21 April 2014
Employment News: SBI RECRUITMENT !!!!!!!!!!!!!!!!!!!
Employment News: SBI RECRUITMENT !!!!!!!!!!!!!!!!!!!: SBI RECRUITMENT !!!!!!!!!!!!!!!!!!! Recruitment of Probationary Officers in State Bank of India (2014-15) Advt.No.CRPD/PO/2...
Sunday, 20 April 2014
Employment News: टीसीएस में बंपर जॉब, एक साल में 55,000 लोगों की जर...
Employment News: टीसीएस में बंपर जॉब, एक साल में 55,000 लोगों की जर...: टीसीएस में बंपर जॉब, एक साल में 55,000 लोगों की जरूरत टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने कहा कि वह मौजूदा वित्त वर्ष में 55,000 लो...
Employment News: टीसीएस में बंपर जॉब, एक साल में 55,000 लोगों की जर...
Employment News: टीसीएस में बंपर जॉब, एक साल में 55,000 लोगों की जर...: टीसीएस में बंपर जॉब, एक साल में 55,000 लोगों की जरूरत टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने कहा कि वह मौजूदा वित्त वर्ष में 55,000 लो...
Friday, 18 April 2014
ग्रेजुएट्स के लिए असिस्टेंट कमांडेंट के पद पर 136 वैकेंसी
ग्रेजुएट्स के लिए असिस्टेंट कमांडेंट के पद पर 136 वैकेंसी
संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सीएपीएफ असिस्टेंट कमांडेंट परीक्षा,
2014 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. देश में पैरा मिलिट्री फोर्सेस में
शामिल होने का आपके पास अच्छा मौका है. इस परीक्षा के जरिए आप बॉर्डर
सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ), इंडियन तिब्बत बॉर्डर पुलिस (आइटीबीपी),
सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी), सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ), सेंट्रल
इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (सीआईएसएफ) में असिस्टेंट कमांडेंट बन सकते
हैं. यूपीएससी ने इस बार असिस्टेंट कमांडेट के 136 पदों पर रिक्तियां
निकाली हैं. ये भर्तियां बीएसएफ, सीआरपीएफ और सीआइएसएफ के लिए होनी हैं.
योग्यता
20 से 25 वर्ष के भारतीय नागरिक, जो ग्रेजुएशन कर चुके हैं या उसके अंतिम वर्ष में हैं, वे इसके लिए योग्य माने जायेंगे. इन पदों के लिए महिला और पुरुष दोनों आवेदन कर सकते हैं. आयु की गणना 1 अगस्त, 2014 से की जाएगी. एससी व एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को आयु में 5 वर्ष और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 3 वर्ष की छूट दी गई है.
यूं होगा सेलेक्शन
लिखित परीक्षा, फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (पीईटी) और मेडिकल स्टैंडर्ड टेस्ट के आधार पर सेलेक्शन होगा. आखिर में इंटरव्यू/पर्सनालिटी टेस्ट होगा. लिखित परीक्षा पास करने वालों को पीईटी/मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा. जो पीईटी/मेडिकल टेस्ट में भी खरा उतरेगा उसे इंटरव्यू/पर्सनालिटी टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा. फाइनल सेलेक्शन मेरिट के आधार पर होगा जो कि लिखित परीक्षा और इंटरव्यू/पर्सनालिटी टेस्ट में प्राप्तांक के आधार पर बनाई जाएगी.
लिखित परीक्षा
इसमें दो पेपर होंगे. दोनों पेपरों के लिए यूपीएससी ने न्यूनतम क्वालिफायिंग मार्क्स निर्धारित कर रखे हैं. पहले पेपर में जब आपके क्वालिफायिंग मार्क्स आएंगे उसके बाद आपका दूसरा पेपर चेक होगा अन्यथा नहीं.
पेपर-1 जनरल एबिलिटी और इंटेलीजेंस का होता है. यह दो घंटे का ऑब्जेक्टिव टाइप का पेपर होगा. इसमें कुल 250 अंकों के प्रश्न पूछे जाएंगे. प्रश्न पत्र हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होगा. इसमें जीके, मैथ्स और रीजनिंग के प्रश्न पूछे जाएंगे.
यहां ध्यान रखने वाली बात ये है इस परीक्षा में अलग से कोई मैथ्स-रीजनिंग का पेपर नहीं है. एक ही प्रश्न पत्र में तीन चीजें पूछी जाएगी-जीके, मैथ्स और रीजनिंग. ऐसे में अगर मैथ्स में कमजोर आवेदक यदि जीके और रीजनिंग में अच्छा कर देते हैं तो उनके इस पेपर को पास करने के काफी चांसेस हैं. मैथ्स के अलावा आपसे रीजनिंग, जनरल साइंस, करंट अफेयर्स, इंडियन पॉलिटिक्स और इकोनॉमी, इंडियन हिस्ट्री, इंडियन और वर्ल्ड ज्योग्राफी के संबंधित सवाल पूछे जाएंगे. अगर इनमें आप अच्छा प्रदर्शन कर देते हैं तो इनके काफी हद तक आप बाजी मार जाएंगे.
पेपर-2 में में दीर्घउत्तरीय प्रश्न पूछे जाते हैं. पेपर में एस्से, प्रेसिस राइटिंग और कॉम्प्रीहेंशन आएंगे. यह पेपर कुल 200 अंकों और तीन घंटे का होता है. इसमें पूछा जानेवाला एस्से हिंदी या अंग्रेजी किसी भी भाषा में लिखा जा सकता है. जबकि प्रेसिस राइटिंग, कॉम्प्रीहेंशन समेत अन्य सवालों का मीडियम अंग्रेजी ही होगा.
कैसे करें आवेदन
आवेदन ऑनलाइन मोड से किया जा सकता है जिसकी अंतिम तिथि 12 मई, 2014 है. परीक्षा तिथि 13 जुलाई, 2014 है. जनरल और ओबीसी कैटेगरी के आवेदकों को 200 रुपये आवेदन शुल्क स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में नकद या नेट बैंकिंग से जमा करना होगा. एससी/एसटी और महिला आवेदकों को शुल्क से मुक्त रखा है. आवेदन करने और इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए यूपीएससी की वेबसाइट http://upsc.gov.in/ पर लॉग इन कर सकते हैं. आवेदन का लिंक है - www.upsconline.nic.in
20 से 25 वर्ष के भारतीय नागरिक, जो ग्रेजुएशन कर चुके हैं या उसके अंतिम वर्ष में हैं, वे इसके लिए योग्य माने जायेंगे. इन पदों के लिए महिला और पुरुष दोनों आवेदन कर सकते हैं. आयु की गणना 1 अगस्त, 2014 से की जाएगी. एससी व एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को आयु में 5 वर्ष और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को 3 वर्ष की छूट दी गई है.
यूं होगा सेलेक्शन
लिखित परीक्षा, फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (पीईटी) और मेडिकल स्टैंडर्ड टेस्ट के आधार पर सेलेक्शन होगा. आखिर में इंटरव्यू/पर्सनालिटी टेस्ट होगा. लिखित परीक्षा पास करने वालों को पीईटी/मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा. जो पीईटी/मेडिकल टेस्ट में भी खरा उतरेगा उसे इंटरव्यू/पर्सनालिटी टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा. फाइनल सेलेक्शन मेरिट के आधार पर होगा जो कि लिखित परीक्षा और इंटरव्यू/पर्सनालिटी टेस्ट में प्राप्तांक के आधार पर बनाई जाएगी.
लिखित परीक्षा
इसमें दो पेपर होंगे. दोनों पेपरों के लिए यूपीएससी ने न्यूनतम क्वालिफायिंग मार्क्स निर्धारित कर रखे हैं. पहले पेपर में जब आपके क्वालिफायिंग मार्क्स आएंगे उसके बाद आपका दूसरा पेपर चेक होगा अन्यथा नहीं.
पेपर-1 जनरल एबिलिटी और इंटेलीजेंस का होता है. यह दो घंटे का ऑब्जेक्टिव टाइप का पेपर होगा. इसमें कुल 250 अंकों के प्रश्न पूछे जाएंगे. प्रश्न पत्र हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होगा. इसमें जीके, मैथ्स और रीजनिंग के प्रश्न पूछे जाएंगे.
यहां ध्यान रखने वाली बात ये है इस परीक्षा में अलग से कोई मैथ्स-रीजनिंग का पेपर नहीं है. एक ही प्रश्न पत्र में तीन चीजें पूछी जाएगी-जीके, मैथ्स और रीजनिंग. ऐसे में अगर मैथ्स में कमजोर आवेदक यदि जीके और रीजनिंग में अच्छा कर देते हैं तो उनके इस पेपर को पास करने के काफी चांसेस हैं. मैथ्स के अलावा आपसे रीजनिंग, जनरल साइंस, करंट अफेयर्स, इंडियन पॉलिटिक्स और इकोनॉमी, इंडियन हिस्ट्री, इंडियन और वर्ल्ड ज्योग्राफी के संबंधित सवाल पूछे जाएंगे. अगर इनमें आप अच्छा प्रदर्शन कर देते हैं तो इनके काफी हद तक आप बाजी मार जाएंगे.
पेपर-2 में में दीर्घउत्तरीय प्रश्न पूछे जाते हैं. पेपर में एस्से, प्रेसिस राइटिंग और कॉम्प्रीहेंशन आएंगे. यह पेपर कुल 200 अंकों और तीन घंटे का होता है. इसमें पूछा जानेवाला एस्से हिंदी या अंग्रेजी किसी भी भाषा में लिखा जा सकता है. जबकि प्रेसिस राइटिंग, कॉम्प्रीहेंशन समेत अन्य सवालों का मीडियम अंग्रेजी ही होगा.
कैसे करें आवेदन
आवेदन ऑनलाइन मोड से किया जा सकता है जिसकी अंतिम तिथि 12 मई, 2014 है. परीक्षा तिथि 13 जुलाई, 2014 है. जनरल और ओबीसी कैटेगरी के आवेदकों को 200 रुपये आवेदन शुल्क स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में नकद या नेट बैंकिंग से जमा करना होगा. एससी/एसटी और महिला आवेदकों को शुल्क से मुक्त रखा है. आवेदन करने और इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए यूपीएससी की वेबसाइट http://upsc.gov.in/ पर लॉग इन कर सकते हैं. आवेदन का लिंक है - www.upsconline.nic.in
और भी... http://aajtak.intoday.in/story/jobs-upsc-capf-exam-2014-recruitment-for-136-posts-1-761526.html
Thursday, 17 April 2014
टीसीएस में बंपर जॉब, एक साल में 55,000 लोगों की जरूरत
टीसीएस में बंपर जॉब, एक साल में 55,000 लोगों की जरूरत
टाटा कंसलटेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने कहा कि वह मौजूदा वित्त वर्ष में
55,000 लोगों को जॉब देगा, जिनमें से 25,000 जॉब सिर्फ फ्रेशरों के लिए
होगा.
टीसीएस के कार्यकारी उपाध्यक्ष अजय मुखर्जी ने
संवाददाताओं को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा, हमारी इस वित्त वर्ष में
55,000 नियुक्तियां करने की योजना है. हम पहले ही कह चुके हैं कि जहां तक
कैंपस हायरिंग का सवाल है तो यह 25,000 रहेगी. कंपनी की शुद्ध आय बीते
वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में 48.2 प्रतिशत बढी.
टीसीएस
के प्रबंध निदेशक एन चंद्रशेखरन ने कहा, वित्त वर्ष 2014 में कंपनी ने
61,200 कर्मचारी नियुक्त किए जबकि इसके लिए लक्ष्य 50,000 का था. इस दौरान
शुद्ध रूप से 24,268 नये कर्मचारी आए.
हाईकोर्ट में ग्रेजुएट्स के लिए असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर पद पर भर्तियां
हाईकोर्ट में ग्रेजुएट्स के लिए असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर पद पर भर्तियां
उड़ीसा हाईकोर्ट, कटक में असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर पद पर 100 रिक्तियां निकली हैं. इन पदों पर सेलेक्शन लिखित परीक्षा, कंप्यूटर टेस्ट और वाइवा के आधार पर होगा. अप्लाई करने की अंतिम तिथि 12 मई, 2014 है.
योग्यताआवेदक की आयु कम से कम 18 वर्ष और अधिक से अधिक 35 वर्ष होनी चाहिए. आयु की गणना 1 जनवरी, 2014 से की जाएगी. उम्मीदवार किसी भी विषय से ग्रेजुएट हो. इसके साथ साथ उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त संस्थान से कंप्यूटर एप्लिकेशन में डिप्लोमा होना चाहिए.
सैलरी - 9,300 - 34,800 रुपये + ग्रेड पे 4,200 रुपये
लिखित परीक्षा 100 नंबर, कंप्यूटर टेस्ट 100 और वाइवा 30 नंबर का होगा.
कैसे करें आवेदन
इन पदों के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन मोड से भरा जाएगा. ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 12 मई, 2014 है. ऑनलाइन भरे आवेदन का प्रिंट आउट लेकर अपने पास जरूर रखें. जनरल कैटेगरी के उम्मीदवारों को एप्लिकेशन फीस के तौर पर 100 रुपये का ट्रेजरी चालान जमा करना होगा. एससी और एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन की कोई फीस नहीं है. एप्लिकेशन फीस इंटरनेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड से भी जमा कराई जा सकती है. आवेदन करने और अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार उड़ीसा हाईकोर्ट की वेबसाइट http://www.orissahighcourt.nic.in/ पर लॉग ऑन कर सकते हैं.
Monday, 14 April 2014
SBI RECRUITMENT !!!!!!!!!!!!!!!!!!!
SBI RECRUITMENT !!!!!!!!!!!!!!!!!!!
Recruitment of Probationary Officers in State Bank of India (2014-15)
Advt.No.CRPD/PO/2014-15/01
On-line registration of application : 07.04.2014 TO 25.04.2014
CLICK HERE FOR APPLY
Sunday, 13 April 2014
मुंबई में सब-इंस्पेक्टर बनने का मौका, निकली 260 भर्तियां
मुंबई में सब-इंस्पेक्टर बनने का मौका, निकली 260 भर्तियां
महाराष्ट्र पब्लिक सर्विस कमिशन (एमपीएससी) ने मुंबई पुलिस सर्विसेज में
खाली पड़े सब-इंस्पेक्टर के पदों को भरने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है.
इसके तहत कमिशन 260 सब-इंस्पेक्टरों की भर्तियां करेगा.
इन पदों पर अप्लाई करने के लिए न्यूनतम शौक्षिक योग्यता ग्रेजुएशन रखी गई
है. यानी आवेदक किसी भी विषय में मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से कम से कम
ग्रेजुएट हो. 19 से 28 साल तक के युवा इसके लिए अप्लाई कर सकते हैं. आयु की
गणना 28 अगस्त, 2014 से की जाएगी.उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा.
कैसे करें आवेदन
आवेदन करने और इससे संबंधित अधिक जानकारी के लिए आप एमपीएससी की वेबसाइट ( www.mahaonline.gov.in ) पर जा सकते हैं. जनरल कैटेगरी के उम्मीदवार को 365 रुपये और आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवार को 265 बतौर एप्लीकेशन फीस जमा कराने होंगे. आवेदन की अंतिम तिथि 21 अप्रैल, 2014 है. लिखित परीक्षा की तिथि 18 मई, 2014 तय की गई है.
सरकारी बैंक में ऑफिस असिस्टेंट पद पर 200 भर्तियां
सरकारी बैंक में ऑफिस असिस्टेंट पद पर 200 भर्तियां
सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक में ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पस) के खाली पड़े पदों को भरने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इन पदों को भरने के लिए कुल 200 रिक्तियां जारी की गई हैं.योग्यता
इन पदों के लिए शैक्षिक योग्यता आईबीपीएस की वेबसाइट पर दी गई है. उम्मीदवार के पास अनिवार्य शैक्षिक योग्यता के अलावा सितंबर-अक्तूबर 2013 में आईबीपीएस की ऑनलाइन सम्मिलित लिखित परीक्षा-सीडब्ल्यूई में निर्धारित अंक होने चाहिए.
इसके तहत इस पद के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवार के लिए 95 अंक तथा आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार के लिए 88 अंक निर्धारित है. मेरिट सूची के आधार पर ही आवेदकों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.
आवेदन करने वाले उम्मीदवार की न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम आयु सीमा 28 है. आरक्षित वर्ग को नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी गई है.
एप्लीकेशन फीस के तौर पर सामान्य वर्ग के उम्मीदवार को 100 रुपये और आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार को 20 रुपये जमा कराना होंगे. वेतनमान के तौर पर ऑफिस असिस्टेंट के पद पर चयनित उम्मीदवार को 7200-19300 रुपये दिया जाएगा.
इन पदों के लिए केवल ऑनलाइ अप्लाई किया जा सकता है. रजिस्ट्रेशन कराने की अंतिम तिथि 24 अप्रैल, 2014 है. अप्लाई करने और अधिक जानकारी के लिए आप सर्व ग्रामीण बैंक की वेबसाइट http://www.hgb.co.in/ पर जा सकते हैं.
Friday, 4 April 2014
GAIL में फाइनेंस ऐंड अकाउंट्स प्रोफेशनल्स के लिए वैकेंसी
GAIL में फाइनेंस ऐंड अकाउंट्स प्रोफेशनल्स के लिए वैकेंसी
अगर आप फाइनेंस और अकाउंट्स के प्रोफेशनल हैं तो गेल यानी गैस अथॉरिटी ऑफ
इंडिया में जॉब पाने का आपके पास अच्छा मौका है. यहां 4 वैकेंसी निकली हैं.
2 वैकेंसी डिप्टी मैनेजर (फाइनेंस ऐंड अकाउंट्स - ट्रेजरी) पद हैं और 2 ही
डिप्टी मैनेजर (फाइनेंस ऐंड अकाउंट्स - टेक्सेशन) पद निकली हैं. आवेदन की
अंतिम तिथि 15 अप्रैल है.
योग्यताइन पदों के लिए वही उम्मीदवार अप्लाई कर सकता है जिसने बीकॉम/इकोनॉमिक्स में बीए ऑनर्स/मैथ्स में बीए ऑनर्स/स्टैट्स में बीए ऑनर्स/इंजीनियरिंग कम से कम 60 फीसदी अंकों के साथ पास किया हो. और उसने 65 फीसदी अंकों के साथ फाइनेंस में स्पेशलाइजेशन के साथ एमबीए किया हो. संबंधित काम में चार साल का अनुभव होना भी जरूरी है.
इन पदों के लिए 29,000 से 54,500 तक का वेतनमान निर्धारित किया है. इच्छुक उम्मीदवार गेल की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड कर उसे आवश्यक दस्तावेजों के साथ इस पते पर भेज सकते हैं - Sr. Manager (HRD), GAIL (India) Limited, GAIL Bhawan, 16, Bhikaiji Cama Place, R K Puram, New Delhi, PIN-110 066. अधिक जानकारी के लिए गेल की वेबसाइट http://www.gail.nic.in/ पर जा सकते हैं.
Thursday, 3 April 2014
बैंक में नौकरी पाने का अच्छा मौका
बैंक में नौकरी पाने का अच्छा मौका
नई दिल्ली:
मालवा ग्रामीण बैंक ने रिक्त पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।
ग्रामीण बैंक ने उन आवेदकों को आमंत्रित किया है जिन्होंने आईबीपीएस
द्वारा सितंबर-अक्तूबर 2013 में आरआरबी के लिए आयोजित परीक्षा उत्तीर्ण की
हो। इन पदों में ऑफिसर स्केल-I और ऑफिस असिस्टेंट के लिए आवेदन आमत्रिंत
किए गए हैं।
इन पदों पर होगी भर्तियां
मालवा ग्रामीण बैंक में जिन 46 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए
हैं, उनमें ऑफिसर स्केल-I के 16 पद और ऑफिस असिस्टेंट के 30 पद शामिल हैं।
सैलरी
वेतनमान अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग निर्धारित है। ऑफिसर स्केल-I के
लिए वेतनमान 14,500 से 25,700 और ऑफिस असिस्टेंट के लिए 7,200 से 19,300
रुपए है।
अनिवार्य योग्यता
मालवा ग्रामीण बैंक ने उन भारतीय नागरिकों से आवेदन आमंत्रित किए हैं
जिन्होंने आईबीपीएस द्वारा सितंबर-अक्तूबर 2013 में आरआरबी के लिए आयोजित
परीक्षा उत्तीर्ण की हो।
ऑनलाइन आवेदन
उम्मीदवार 16 अप्रैल, 2014 तक ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते हैं। इन पदों
को साक्षात्कार के जरिये भरा जाएगा। योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए मालवा
ग्रामीण बैंक की वेबसाइट पर जाकर सीधे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन
करने और अन्य सभी जानकारी के लिए वेबसाइट http://www.malwagraminbank.com/ पर लॉग ऑन करें।
IDFC बैंक 10,000 लोगों को देगा नौकरी
IDFC बैंक 10,000 लोगों को देगा नौकरी
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने बुधवार को दो संस्थानों को बैंक शुरू करने का लाइसेंस दिया है. उनमें से एक है आईडीएफसी (इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट फाइनेंस कंपनी). यह संस्थान बैंक खोलने की तैयारी काफी समय से कर रहा था और अब वह इसके लिए जी जान से जु़ट गया है.
एक आर्थिक समाचार पत्र ने बताया है कि आईडीएफसी अगले दो सालों में 5 से 10 हजार लोगों को नौकरी देगा. इतना ही नहीं वह अगले पांच वर्षों में 25 से 30 हजार लोगों को रोजगार देगा.
रिक्रूटमेंट करने वाली एक कंपनी के सीईओ ने बताया कि बैंकिंग लाइसेंस जारी करने से इंडस्ट्री में काफी लोग इधर से उधर जाएंगे. अब लोगों को नौकरियां भी मिलेंगी. समझा जाता है कि यह नया बैंक वर्तमान बैंकों से ही लोगों को लेना पसंद करेगा ताकि उसे काम करने में आसानी हो. इससे दूसरे बैंकों में भी रिक्तियां होंगी.
नए खिलाड़ियों के आने के कारण वर्तमान बैंकों में कर्मचारियों की सैलरी में भी अच्छी बढ़ोतरी की जा रही है ताकि स्टाफ दूसरे बैंकों में न जाए.
रेलवे मंत्रालय की कंपनी में ग्रेजुएट्स के लिए भर्तियां, कोई आयु सीमा नहीं
रेलवे मंत्रालय की कंपनी में ग्रेजुएट्स के लिए भर्तियां, कोई आयु सीमा नहीं
रेलवे मंत्रालय के तहत आने वाली पीएसयू रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया
लिमिटेड में ग्रेजुएट्स के लिए ऑफिस असिस्टेंट पदों पर 8 वैकेंसी निकली
हैं. हालांकि ये भर्तियां 3 साल के कॉन्ट्रेक्ट पर होगी. लेकिन कॉन्ट्रेक्ट
आपसी सहमति के आधार पर आगे बढ़ाया भी जा सकता है.
योग्यताउम्मीदवार किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएट हो. उसे एमएस ऑफिस की जानकारी हो. इस पदों के लिए कोई आयु सीमा निर्धारित नहीं की गई है. यानी आपकी उम्र जो भी, इस वैकेंसी के लिए अप्लाई कर सकते हैं.
सैलरी - 19,000/-प्रतिमाह + ईपीएफ
यूं होगा सेलेक्शन
इस जॉब को पाने के लिए आपको लिखित परीक्षा नहीं देनी होगी. इसके लिए आपको कंप्यूटर पर टेस्ट देना होगा. ये कंप्यूटर पर कुशलता से कार्य करने का टेस्ट होगा. इस टेस्ट में अच्छा करने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा.
यूं करें अप्लाई
आवेदन की अंतिम तिथि 21 अप्रैल, 2014 है. अप्लाई करने के लिए जनरल व ओबीसी उम्मीदवारों को 200 रुपये बतौर एप्लीकेशन फीस देनी होगी. एससी-एसटी उम्मीदवारों को 100 देने होंगे. ये फीस आपको डिमांड ड्राफ्ट के रूप में देनी होगी जो आपको रेलटेल कोर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, गुड़गांव के फेवर में बनवाना होगा. ये गुड़गांव में पेयबल होगा. एप्लीकेशन आपको इस पते पर भेजनी होगी- Post Box No. 9, GPO (Gole Dak Khana), Ashok Road, New Delhi PIN: 110001.
ध्यान रहे जॉब का कॉन्ट्रेक्ट बढ़ाने और उसे बीच में ही खत्म करने का अधिकार रेलटेल के पास होगा. रेलटेल अपने प्रोजेक्ट की आवश्यकता और परफॉर्मेंस के आधार पर ये फैसला ले सकती है. कंपनी के मैनेजमेंट का निर्णय अंतिम होगा.
Subscribe to:
Posts (Atom)